New Delhi : सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर भाजपा ने इंडिया गठबंधन को बोला हिन्दू विरोधी

0
262

नई दिल्ली: (New Delhi) भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है।

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की इस बयान पर चुप्पी बेहद शर्मनाक है। साफ है विपक्षी घमंडिया गठबंधन का यह पूरा जमावड़ा (सभी दल) वोट बैंक की राजनीति के लिए हिंदू हितों और हिंदू धर्म की अवहेलना करता है और आगे भी करता रहेगा, क्योंकि इनकी बुनियादी सोच ही हिंदू विरोधी है।

तमिलनाडु सरकार में मंत्री और स्टालिन के बेटे उदयन स्टालिन ने अपने बयान में कहा था कि कुछ व्यवस्था ऐसी होती है, जिसका ना होना ही अच्छा माना जाता है। सनातन धर्म उनमें से एक है। सनातन धर्म, डेंगू और मलेरिया की तरह है, जिसका खत्म होना जरूरी है। उनके इस बयान पर जब बवाल बढ़ा तो उन्होंने सफाई भी दी थी।