किशनगंज : सियालदह से कूचबिहार के लिए ट्रेन से सफर कर रही एक लापता महिला को बुधवार को मछमारा से बरामद किया गया। महिला अपने पति के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी।पश्चिम बंगाल की कूचबिहार निवासी महिला मानसिक रूप से बीमार थी। महिला अपने पति के साथ उत्तरबंग एक्सप्रेस में सियालदह से न्यू कूचबिहार तक सफर कर रही थी।
बुधवार की अहले सुबह ट्रेन के किशनगंज पहुंचते ही वह प्लेटफार्म नंबर एक पर उतर गई थी। ट्रेन के एनजेपी पहुचने के बाद जब पति की नींद खुली तो उसकी पत्नी गायब मिली। पत्नी को तलाश करते हुए पति किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा और आरपीएफ अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई। इस बीच महिला भटकते हुए खगड़ा माछमारा जा पहुंची। जहां उसे भटकता देख कर स्थानीय युवकों ने महिला थाना के माध्यम से परिजन के हवाले कर दिया।