spot_img
HomeINTERNATIONALHonolulu: अमेरिका के हवाई द्वीप के जंगल में आग से अब तक...

Honolulu: अमेरिका के हवाई द्वीप के जंगल में आग से अब तक 53 की मौत

होनोलूलू:(Honolulu) अमेरिका के प्रशांत महासागर के मध्य स्थित हवाई प्रांत के द्वीपों के जंगल में लगी आग में अब तक कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई। माउई काउंटी के अनुसार, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसी बीच लाहिना में लगी भीषण आग में 17 और लोगों की मृत्यु होने से मौत का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जंगल में लगी भीषण आग की वजह से माउई द्वीप से 14,000 से अधिक लोगों को अन्यत्र भेजा जा चुका है। गुरुवार देररात तक अतिरिक्त 14,500 लोगों को शिफ्ट किए जाने की संभावना है। माउई काउंटी ने लाहिना क्षेत्र में आग पर तकरीबन 80 फीसदी तक काबू पाया जा चुका है। लाहैना में बिजली ठप है और माउई में लगभग 11 हजार लोग अंधेरे में गुजर बसर कर रहे हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को हवाई में लगी आग को एक बड़ी आपदा घोषित किया। प्रभावित क्षेत्रों में राज्य और स्थानीय स्तर पर संघीय सहायता का आदेश दिया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर