Jaipur : राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशनों का 2,908 करोड़ से होगा कायाकल्प

0
218

जयपुर: (Jaipur) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया। इनमें जयपुर, जोधपुर और कोटा जंक्शन सहित राजस्थान के 55 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। इन स्टेशनों को 2 हजार 908 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधायों से लैस किया जाएगा। यात्रा करने वाले हर व्यक्ति की जरूरत की हर सुविधा इन स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। जोधपुर के रेलवे स्टेशन के हेरिटेज लुक बनाए रखने के साथ-साथ इस का नया निर्माण एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा। जयपुर जंक्शन पर हवामहल और आमेर महल झलक देखने को मिलेगी।

इस अवसर प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में 1300 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसमें पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम आज से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जयपुर जंक्शन पर हवामहल और आमेर महल झलक देखने को मिलेगी। इसी तरह हर स्टेशन पर वहां की संस्कृति व इतिहास की झलक यात्रियों को दिखेगी। उन्होंने कहा कि हम सकारात्मक राजनीति कर रहे हैं। किस राज्य में किसकी सरकार है। इससे विकास प्रभावित नहीं हो रहा है। सबका साथ सबका विकास के साथ केंद्र सरकार काम कर रही है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प परियोजना के शिलान्यास समारोह में भाग लिया। राज्यपाल मिश्र ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए इसे राजस्थान के लोगों के लिए अनुपम सौगात बताया। राज्यपाल ने अमृत भारत स्टेशन योजना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे देश में रेलवे स्टेशन आधुनिक ही नहीं बल्कि वहां यात्रा सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार होगा। उन्होंने कहा कि स्वर्णिम भारत के लिए यह ऐतिहासिक परियोजना है।

उल्लेखनीय है कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन पर रुफ प्लाजा, शापिंग जोन, फूड कोर्ट, चिल्ड्रन प्ले एरिया जैसी कई सुविधाएं होंगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार होंगे। साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग, लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलेटर, एक्जीक्यूटिव लांउज, वेटिंग एरिया, दिव्यांगजन अनुकूल एरिया होगा। स्टेशन कनेक्टिविटी के मल्टी मॉडल एकीकरण से पुनर्विकसित स्टेशन बनेंगे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थि प्रगति के केंद्र होंगे।

राजस्थान इन स्टेशनों को होगा पुनर्विकास

श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, चूरू, हनुमानगढ, लालगढ़, सादुलपुर, रतनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, फुलेरा, बांदीकुई, अलवर, नरेना, सीकर, रींगस, झुंझुनू, आसलपुर जोबनेर, सोजत रोड, मावली, राणा प्रताप नगर, पिंडवाड़ा, डूंगरपुर, मारवाड़ जंक्शन, फालना, कपासन, भीलवाड़ा, विजयनगर, जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, मेड़ता रोड, बाड़मेर, देशनोक, कोटा, बारां, डकनिया तलाब, सवाई माधोपुर, भरतपुर, रामगंज मंडी, बयाना, गंगापुर सिटी, भवानी मंडी, छबड़ा कुबेर, चंदेरिया, हिंडौन सिटी, श्री महावीर जी।