बीकानेर : राजस्थान में 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन की मंजूरी शुक्रवार को जारी हो गई। इसके साथ प्रदेश में अब 50 जिले हो गए हैं। पाली, सीकर, बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया गया है। ऐसे में अब सात की बजाय 10 संभाग हो गए हैं।
बीकानेर संभाग में अनूपगढ़ नया जिला शामिल किया गया है। इस नए जिले में अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घड़साना एवं रावला के साथ ही बीकानेर जिले में से खाजूवाला और छत्तरगढ़ को जोड़ा गया है। ऐसे में अब ये दो तहसीले बीकानेर की बजाय अनूपगढ़ जिले का हिस्सा हो गई। इसी तरह बीकानेर संभाग से चूरू जिले को हटा दिया गया है। इसकी बजाय नया बना अनूपगढ़ जिला जोड़ा गया है। ऐसे में संभाग में अब बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ ये चार जिले हो गए हैं। चूरू को यहां से हटाकर नए बनाए सीकर संभाग में शामिल किया गया है।