गूंजेंगे किशोर कुमार के सदाबहार गीत, याद आएगा संगीत का स्वर्णिम दौर
भोपाल: (Bhopal) संस्कृति विभाग द्वारा हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की जन्मस्मृति के अवसर पर आज (शुक्रवार को) भोपाल के पांच स्थानों पर ये शाम मस्तानी… कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में किशोर कुमार से सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
संस्कृति संचालक अदिति कुमार त्रिपाठी ने बताया कि महान गायक किशोर कुमार को उन्हीं के गीतों के माध्यम से याद करना हमारा सौभाग्य है, इसलिये संस्कृति विभाग भोपाल के पांच स्थानों – रवीन्द्र भवन, जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी, पीपुल्स यूनिवर्सिटी, सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी एवं आईईएस यूनिवर्सिटी में ये शाम मस्तानी… कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रवीन्द्र भवन में रात्रि आठ बजे से प्रख्यात गायक विनोद राठौर एवं साथी, मुम्बई द्वारा किशोर कुमार के गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी में निखिल बाकरे, अनुषा बाकरे एवं साथी, भोपाल द्वारा दोपहर 12 बजे, पीपुल्स यूनिवर्सिटी में गुना के शिवाजी सुर्वे एवं साथी द्वारा दोपहर दो बजे, सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी में आर्यन वासनिक एवं साथी, भोपाल द्वारा दोपहर 12 बजे और आईईएस यूनिवर्सिटी में मुकेश तिवारी एवं साथी, भोपाल द्वारा दोपहर 12 बजे से किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति होगी। सुरों से सजी महफिल में सभी का प्रवेश नि:शुल्क होगा।