Mumbai : सावन में अक्षरा सिंह का नया गाना ‘अक्षरा बम’ रिलीज

0
456

मुंबई : (Mumbai) भोजपुरी के सुपरस्टार अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह ने सावन के महीने में अपना नया गाना ‘अक्षरा बम’ रिलीज किया है। यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसमें अक्षरा हरे रंग के लिबास में भगवान शिव की भक्ति से ओतप्रोत नजर आ रही हैं। इस गाने ने शिव भक्तों पर अपना जादू चला दिया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

अक्षरा सिंह आज भोजपुरी की हस्ताक्षर मानी जाती हैं, जिसकी वजह से उनके गानों और फिल्म्स का लोगों को बेसब्री से इंतजार होता है। अक्षरा जब भी कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आती है, तो सबके दिलों पर छा जाती है। उसी क्रम में उनका यह गाना भी है। इसको लेकर अक्षरा सिंह में कहा कि अक्षरा बम सिर्फ मेरा गाना नहीं, भगवान शिव के तमाम भक्तों का गाना है। इसलिए सभी इसे खूब सुने और प्यार व आशीर्वाद दें। अक्षरा सिंह ने कहा कि इस गाने में मैंने भगवान की स्तुति की है, जो दर्शकों और श्रोताओं को सावन के उत्सव में भक्ति भाव से ओत-प्रोत कर देगा। भगवान शिव के लिए इस गाने में मेरे दिल से आवाज निकली है, जो मुझे यकीन है कि आप के दिलों तक जरूर पहुंचेगी।
गाना ‘अक्षरा बम’ के गीतकार मनोज मतलबी है, जिनके साथ अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री काफी जंचती है। अक्षरा सिंह के गीतों को मनोज मतलबी बनाते हैं। इस गाने के संगीत का शिशिर पांडे और प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं।