‘ग़दर- 2’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज- ट्रेलर लॉन्च के दौरान इमोशनल हुए ‘तारा सिंह’

0
296

‘गदर 2’ फिल्म को लेकर हर कोई उत्सुक है। कुछ दिन पहले ही फिल्म के गाने और टीजर रिलिज हुए। इसके बाद अब फिल्म का ट्रेलर बुधवार 26 जुलाई को यु ट्यूब पर रिलीज हुआ हैं। गदर 2 के दमदार ट्रेलर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है की, फैंस अब मूवी देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में सनी देओल का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा।
फिल्म के ट्रेलर ने सनी देओल के फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है। सनी देओल और अमीषा पटेल यानी तारा सिंह और सकीना की दिल छू जाने वाले प्यार की कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। उस ‘गदर’ को रिलीज हुए अब 22 साल बीत चुके हैं और यही फर्क अब ‘गदर 2’ में भी नजर आ रहा है। साथ ही साथ ‘गदर’ में सनी देओल के साथ उनके बेटे की भूमिका में नजर आ चुके उत्कर्ष शर्मा भी इस फिल्म में हैं और लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में लोगों का प्यार देख सनी देओल के आंसू छलक पड़े। दरअसल जैसे ही सनी स्टेज पर आए तो उनके फैंस ने बोलना शुरू कर दिया कि ‘पाजी तुसी हमारी जान हो, हिन्दुस्तान की शान…हिंदुस्तान जिंदाबाद..’ जिसके बाद एक्टर अपने चाहने वालों को थैंक्यू बोलते हैं और एकाएक उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं।
‘गदर 2’ के दमदार ट्रेलर की शुरुआत ‘अगला जुम्मा दिल्ली में…’डायलॉग के साथ होती है। इसके बाद ट्रेलर में तारा और सकीना की रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ कई शानदार एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। फिल्म के पार्ट 2 में तारा एक बाऱ फिर पाकिस्तान जाते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस बार वो सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते को बचाने के लिए दुश्मनों के घर में घुसते हैं।
अनिल शर्मा निर्देशित इस मूवी में सनी देओल, अमिषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ एक्ट्रेस सिमरत कौर भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज होने वाली हैं।