Mumbai : महावितरण के इंजीनियर व लाइनमैन निलंबित

0
324

मुंबई : नालासोपारा पूर्व के प्रगति नगर इलाके में महावितरण की लापरवाही के चलते एक युवक की करंट लगने से जान चली गयी थी। महावितरण ने विभागीय जांच के बाद एक इंजिनियर सहित दो लोगों को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि,प्रगति नगर निवासी आशीष शर्मा(33) की 2 जुलाई को रात्रि लगभग 9 बजे के आस- पास सड़क पर पैदल जाते समय चप्पल फिसल गया। वह पास में लाइट की मिनी पिलर बॉक्स में हाथ लग गया और वहा पिलर बॉक्स में बिजली का करेंट उतर गया था जिसकी चपेट में आशीष आ गया और बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे वसई विरार मनपा (तुलिंज) हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को वसई डिवीजन के अधीक्षक अभियंता शंकर खंदारे ने बताया कि,महावितरण प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया व विभागीय जांच के बाद इंजीनियर (धीरज यादव) व लाइनमैन ( बिराजदार संदीप ) को निलंबित कर दिया है तथा मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद की राशि महावितरण विभाग ने दिया है।