काठमांडू: (Kathmandu) चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो के सदस्य चुआन ची चुन ने अपनी नेपाल यात्रा शुरू कर दी है। वह तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को नेपाल पहुंचे। सीपीएन माओवादी सेंटर के महासचिव देव गुरुंग ने त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
चुआन का नेपाल की प्रमुख पार्टियों के नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। जब वह नेपाल आए तो प्रधानमंत्री प्रचंड और सीपीएन (यूएमएल) अध्यक्ष केपी शर्मा ओली विदेश दौरे पर हैं। इसलिए यह तय है कि वह इन दोनों पार्टियों के दूसरे स्तर के नेताओं से मुलाकात करेंगे।चुआन चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के विश्वासपात्र हैं। श्रीलंका की यात्रा के बाद वह नेपाल आये हैं। चीन के अधिकारी हाल में हर महीने नेपाल का दौरा करके नेपाल में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे है।