Shimla restaurant blast : आतंकी एंगल से जांच करने पहुंची एनएसजी

0
260

शिमला:(Shimla restaurant blast) हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक मॉल रोड के पास रेस्टोरेंट में चार दिन पहले हुए धमाके मामले में आतंकी साजिश की आशंका के चलते एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। रविवार को दिल्ली से एनएसजी की टीम यहां घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। जांच एजेंसियां इस धमाके की जांच इस एंगल से भी कर रही हैं कि कहीं इसके पीछे आतंकी साजिश तो नहीं है। भाजपा ने इसकी जांच एनएसजी से कराने का स्वागत किया है।

दिल्ली से एनएसजी की टीम के विशेषज्ञों ने सुबह-सुबह यहां घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और साक्ष्यों के सैंपल लिए और हर चीज का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान धमाके वाले स्थल को पूरी तरह से सील करके जांच की गई। इस मौके पर शिमला के एसपी समेत प्रदेश पुलिस के आला अफसर भी मौजूद रहे। धमाके में विस्फोटक पदार्थों की भी जांच की जा रही है।

हालांकि शिमला पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इस धमाके को गैस रिसाव की वजह बताया और पुलिस इस घटना में विस्फोटक सामग्री के इस्तेमाल से इंकार कर चुकी है। साथ ही इसकी जांच के लिए एसआईटी भी गठित की गई है। शिमला पुलिस ने इस घटना को लेकर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिमला पुलिस की थ्योरी के मुताबिक हिमाचली रसोई नाम के रेस्तरां के छोटे किचन में गैस रिसाव हुआ, वहां ऑटो कट डीप फ्रिजर में चिंगारी होने से गैस ने आग पकड़ी और फिर जोर का धमाका हुआ।

इस बीच राज्य में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने एनएसजी सेे धमाके मामले की जांच कराने का स्वागत किया है। प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा कि धमाके स्थल पर एनएससी ने जांच की है। शिमला की जनता भी इसी जांच का इंतजार कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले दिन से ही इस धमाके को लेकर एक कठोर जांच की मांग कर रहे हैं, इस धमाके से पूरे शिमला की धरती भूकंप की तरह हिल गई थी

उन्होंने आशा जताई है कि एनएसजी जिस प्रकार से अपना कार्य करेगी और इस धमाके की असलियत जनता के समक्ष आएगी। कर्ण नंदा ने कहा कि चाहे यह एलपीजी गैस लीक हो या किसी और प्रकार का हमला जनता के बीच में सच आना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि बीती 18 जुलाई की शाम सवा सात बजे हिमाचल रसोई नामक रेस्टोरेंट में भीषण धमाका हुआ था। घटना वाले दिन रेस्टोरेंट बंद था। धमाके के बाद रेस्टोरेंट की दीवार ढह कर वहां से गुजर रहे 62 वर्षीय एक कारोबारी पर गिरी और उसकी मौके पर मौत हो गई। इस घटना में 13 लोग जख्मी हुए। धमाके के कारण मॉल रोड और मिडल बाजार की करीब 25 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं हैं।