Hisar : ग्रुप लोन के नाम पर 30 लाख का फ्रॉड, मामला दर्ज

0
140

100 महिलाओं के जाली दस्तावेज के आधार पर किया फ्राॅड

हिसार : हांसी में महिलाओं को ग्रुप लोन देने के मामले में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस इंस्टीटयूशन नेटवर्क के ब्रांच इंचार्ज ने 100 सदस्यों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 30 लाख रुपए का फ्रॉड कर दिया। कंपनी के ऑडिट के दौरान यह मामला सामने आया।

पुलिस ने कंपनी अधिकारी सुमित की शिकायत के आधार पर ब्रांच मैनेजर बहादुरगढ़ निवासी राहुल शर्मा, फिरोजपुर निवासी सारस, दयाल सिंह कालोनी निवासी बबली, सिसाय पुल निवासी निशा व सुखजीत उर्फ सुक्खा, सरदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुमित ने कहा है कि वह फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस इंस्टीटयूशन नेटवर्क में कार्यरत हैं। उनकी कंपनी आरबीआई से स्व-नियामक संगठन के रूप में मान्यता प्राप्त है।

फ्यूजन कंपनी 18 से अधिक राज्यों में अपना परिचालन कर रहा है और इसकी पूरे भारत में 1900 से अधिक शाखाएं हैं। कंपनी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह में लोन की सुविधा प्रदान करता है, ताकि उनकी पारिवारिक आय में योगदान दिया जा सके।

सुमित बताया कि पिछले दिनों कंपनी में ऑडिट टीम ने एमआई द्वारा अनुमोदित ग्राहकों का सत्यापन किया। हांसी के ब्रांच इंचार्ज राहुल शर्मा द्वारा अनुमोदित केवाईसी दस्तावेज नकली थे और ऋण राशि उन ग्राहकों के खातों में वितरित की गई थी, जिन्होंने नकली दस्तावेज प्रदान किए थे। केवाईसी दस्तावेजों को राहुल शर्मा द्वारा सत्यापित और अनुमोदित किया गया था।

राहुल शर्मा द्वारा 100 सदस्यों के लिए 30 लाख रुपए का फ्रॉड किया गया। उन्होंने बताया कि राहुल शर्मा को 10 अगस्त 2022 को ग्राहकों को सत्यापित करने के लिए बुलाया गया तो वह कार्यालय से भाग गया और अनेकों बार फोन करने पर भी वापस नहीं आया। उन्होंने बताया कि आरोपी राहुल शर्मा 10 अगस्त 2022 से नौकरी से फरार है।