Dharamshala : कांगडा में आनलाइन बैंक खातों की ठगी मामले में अब तक 85 करोड़ रुपये की राशि सीज की : एसपी

0
314

धर्मशाला : जिला कांगड़ा में आनलाइन बैंक खातों के जरिए करोड़ों के लेनदेन मामले में पुलिस ने अब तक 85 करोड़ रुपये की राशि सीज कर ली है। पुलिस इस मामले में आने वाले समय में केंद्रीय जांच एजेंसी व विशेषज्ञों की भी मदद लेगी ताकि इस मामले का पूरी तरह से पटाक्षेप किया जा सके।

एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने वीरवार को कहा कि इसके अलावा जिला में अग्निवीर भर्ती में पैसे लेकर भर्ती करवाने के मामले में हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान सहित इंदौर पुलिस के टारगेट पर है। जिला में रैश ड्राइविंग करने वाले मनचले युवकों पर भी पुलिस नकेल कसेगी। पुलिस ने उन एरिया की पुलिस ने लिस्ट तैयार की है, जहां पर पुलिस के माध्यम से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसपी ने कहा कि बैंक में खाते खोलकर लेनदेन के मामले में अब तक 11 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें हिमाचल और बाहरी राज्यों के लोग शामिल हैं। इस मामले की जांच के दौरान करीब 100 बैंक अकाउंटस की जांच की गई, जिनके माध्यम से 85 करोड़ रुपये की राशि को सीज किया गया है। इनमें से कुछ अकाउंटस प्रदेश के बाहर से हैं। साथ ही कुछ अकाउंटस कंपनियों के भी हैं। इस मामले की जांच में पुलिस को कुछ और नाम हाथ लगे हैं तथा पुलिस उस दिशा में आगे बढ़ रही है।

अग्निवीर भर्ती में पैसे लेकर भर्ती करवाने के मामले में एसपी ने बताया कि राजस्थान के दो लोग पकड़े हैं, जिन्होंने अपनी चेन बना रखी है। इस मामले में प्रदेश के बाहर के भी कई पहलू हैं, जिन पर पुलिस काम कर रही है। इस मामले में हिमाचल सहित जेएंडके, पंजाब, राजस्थान के साथ इंदौर भी पुलिस के टारगेट में हैं, अब जल्द ही एक पुलिस टीम इंदौर भेजी जाएगी।

तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वाले मनचले युवकों पर कसा जाएगा शिकंजा

जिला के कई हिस्सों में युवाओं द्वारा रील्स बनाने के लिए तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने की शिकायतें पुलिस को मिल रही हैं, जिस पर जिला पुलिस ने ऐसे क्षेत्रों की एक लिस्ट तैयार की है। एसपी ने बताया कि धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर और बैजनाथ में इस तरह की शिकायतें आई हैं। तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने के साथ दोपहिया वाहनों से ध्वनि प्रदूषण की भी शिकायतें आई हैं। ऐसे में पुलिस द्वारा तैयार की गई लिस्ट के आधार पर सभी संबंधित क्षेत्रों में निर्धारित शेडयूल के तहत कार्रवाई की जाएगी।