New Delhi : एनसीएलटी ने फ्यूचर रिटेल की दिवाला प्रक्रिया पूरी करने की समय-सीमा 17 अगस्त तक बढ़ाई

0
114

नई दिल्ली: (New Delhi) राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायधिकरण (एनसीएलएटी) ने कर्ज में डूबी कंपनी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया पूरी करने की समय-सीमा 17 अगस्त तक बढ़ा दी है।
कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने एफआरएल को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) से 33 दिन के लिए बाहर रखने की अनुमति दे दी है। इसके तहत एफआरएल की सीआईआरपी को पूरा करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है।

इससे पहले एनसीएलटी की पीठ ने सीआईआरपी को पूरा करने के लिए 15 जुलाई तक 90 दिन की छूट दी थी। ऋण चूक के बाद 20 जुलाई, 2022 को एनसीएलटी ने एफआरएल के खिलाफ कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू की गई थी। गौरतलब है कि सीआईआरपी आरंभ होने की तारीख से इसे 180 दिनों के भीतर पूरा करना होता है।