spot_img
HomelatestLucknow: मुख्यमंत्री योगी ने शहीद अंशुमान को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50...

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी ने शहीद अंशुमान को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता एवं एक सदस्य को नौकरी

लखनऊ:(Lucknow) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सियाचिन में शहीद हुए जनपद देवरिया निवासी सेना के कैप्टन अंशुमान सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ हैं। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि लद्दाख क्षेत्र के सियाचिन ग्लेशियर में बुधवार को एक घटना में सेना के कैप्टन डॉ.अंशुमान सिंह शहीद हो गए थे। वह आलम नगर मोहान रोड स्थित एमरल्ड ग्रीन निवासी थे। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्वाह्न 9.40 बजे विशेष विमान से पहुंचा। उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक आवास देवरिया ले जाया जायेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर