Morigaon : घर से 345 एटीएम कार्ड बरामद

0
192

मोरीगांव : मोरिगांव पुलिस ने एटीएम मामले में गिरफ्तार आरोपित के घर में अभियान चलाकर फिर से 345 एटीएम कार्ड बरामद किया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवैध तरीके से उठाने के आरोप में गिरफ्तार मुख्य आरोपित दिलबर हुसैन के घर से पुलिस ने अभियान के दौरान फिर से 345 एटीएम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने 345 एटीएम कार्ड को बरामद किया है।

गिरफ्तारी के समय पुलिस ने 521 एटीएम कार्ड दिलबर के पास से जब्त किया था। यह अभियान जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीरण वैद्य के नेतृत्व में दिलबर के बरसला के सापकाटी इलाके में स्थित उसके घर में चलाया गया था। पुलिस पहले से ही दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गिरफ्तार दिलबर से सघन पूछताछ कर रही है।