कोलकाता: (Kolkata) रक्तरंजित दाग से कलंकित पश्चिम बंगाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई। निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद कुछ मतगणना केंद्रों के बाहर लाठी-डंडे चलने की सूचना है। कई जगह ईंट-पत्थर भी फेंके गए।
बीरभूम और दक्षिण 24 परगना जिले में मतगणना केंद्र के बाहर दूसरी पार्टियों के कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। माकपा के आधिकारिक व्हाट्स ऐप ग्रुप में जारी बयान में कहा गया है कि बीरभूम जिले में मतगणना केंद्र के बाहर उम्मीदवारों के साथ जब पार्टी कार्यकर्ता पहुंचे तो णमूल कार्यकर्ताओं ने घेरकर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया। मतगणना केंद्र से कुछ दूरी पर तृणमूल कार्यकर्ता बम लेकर घूम रहे हैं। पुलिस देख कर भी अनदेखा कर रही है। दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में भी मतगणना केंद्र के बाहर हिंसा का वीडियो सामने आया है। माकपा ने दावा किया है कि उसके कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित गुंडे हमला कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मतगणना केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लगी हुई है। मतगणना केंद्रीय बलों के साये में हो रही है। मतदान वाले दिन जमकर हिंसा हुई। आठ घंटे के दौरान 18 लोगों की जान चली गई। आठ जून को चुनाव की घोषणा के बाद से लेकर अब तक 40 लोग मारे जा चुके हैं।