नई दिल्ली : द्वारका जिले के छावला इलाके में एक महिला व उसके बच्चों पर कथित तौर पर एसिड अटैक की घटना सामने आई है। पीड़िता ने अपने ही पति पर एसिड अटैक का आरोप लगाया है। महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपी ने खिड़की में से दो बार तेजाब फेंका। महिला ने किसी तरह पलंग के नीचे छिपकर अपनी व बच्चों की जान बचाई। पड़ोसी उन्हें बचाने न आ जाएं, इसलिए आरोपित ने पड़ोसियों की कुंडी भी बाहर से लगा दी थी।
पीड़िता का आरोप है कि आरोपित दूसरे धर्म का है, मगर उसने अपनी पहचान छिपाई और अपना नाम सुनील बताया था। जब उसकी सच्चाई पता चली तो उससे दूरी बना ली। पीड़िता का आरोप है कि पति ने उसे गोली मारने तक की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि एसिड अटैक में नौ साल की बच्ची पर तेजाब की कुछ छींटे गिर गई थीं। वह मामूली रूप से जख्मी हुई है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपित पहले महिला के साथ ही रहता था। पिछले करीब तीन महीने से दोनों अलग रह रहे हैं। पीड़िता और आरोपित दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं। महिला खैरा गांव नजफगढ़ में किराए के घर में छह साल से रह रही है। उसकी बेटी छठी और छेटा बेटा चौथी कक्षा में पढ़ता है। महिला को उसके पहले पति ने छोड़ रखा है।
पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि एक विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वाले आरोपित ने खुद को सुनील बताकर उससे प्रेम विवाह किया था। मगर वह उसके दोनों बच्चों से मारपीट करता था। नशे के लिए पीड़िता से रुपये मांगता था। इसके अलावा पीड़िता को पता चला वह पहले से शादीशुदा है तो उससे दूरियां बना लीं।
आरोप है कि शुक्रवार रात आरोपित तेजाब की बोतल लेकर आया। आरोपित ने दरवाजा खोलने के लिए कहा मगर पीड़िता ने दरवाजा नहीं खोला। वह पीड़िता के साथ गाली गलोच करने लगा। उसने खिड़की से पत्नी व बच्चों पर तेजाब फेंक दिया। महिला व उसके बच्चे बाल बाल बचे। कुछ छींटे उसकी बेटी की गर्दन और पीठ पर गिर गई थीं। महिला ने भागकर बच्चों के साथ पलंग के नीचे छिपकर जान बचाई। आरोपित ने फिर से उनके ऊपर तेजाब डालने की कोशिश की। नाकाम रहा तो आरोपी उन्हें गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक एसिड अटैक की कॉल पुलिस को देर रात करीब एक बजे मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित बच्ची की मेडिकल जांच करवाई। पुलिस ने घटनास्थल से एक बोतल भी बरामद की है, जिसमें कथित तौर पर तेजाब बताया जा रहा है। पुलिस बोतल को जांच के लिए भेजेगी। फिलहाल छावला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपित की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।