जयपुर : आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) राजस्थान ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए प्राइवेट डिटेक्टिव पुष्पेंद्र भूटानी (43) निवासी रॉयल ट्विन्स अपार्टमेंट सांगानेर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित अनाधिकृत रूप से कॉल डिटेल, लोकेशन और एसडीआर निकलवा कर आम लोगों की निजता का हनन कर रहा था।
एटीएस-एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि अनाधिकृत रूप से आम लोगों की कॉल डिटेल प्राप्त कर रुपए लेकर बेचने की संबंध में आसूचना प्राप्त होने पर एटीएस की टीम ने सूचना के आधार पर तकनीकी विश्लेषण कर निगरानी की गई। जिसके बाद सोमवार को एटीएस की टीम ने आरोपित पुष्पेंद्र भूटानी को गिरफ्तार किया गया। आरोपित प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी की आड में अनाधिकृत रूप से लोगों की कॉल डिटेल,लोकेशन और एसडीआर निकलवा कर पैसे लेकर कॉल डिटेल बेच रहा था। फिलहाल आरोपी से एटीएस की टीम गहनता से पूछताछ कर रही है।