मथुरा : छाता क्षेत्र में सालों से बंद पड़ी छाता शुगर मिल का आखिरकार प्रदेश के केबिनेट मंत्री एवं छाता विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पुनर्स्थापना की आधार शिला हवन यज्ञ द्वारा रखी। इस दौरान केबिनेट मंत्री ने कहा कि छाता शुगर मिल शुरू होने से वहां व्याप्त बेरोजगारी जहां दूर होगी वहीं गन्ने के उत्पादन में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही प्रदेश सरकार को राजस्व का फायदा मिलेगा।
चीनी मिल व गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा, आज छाता का दिन नए अध्याय का दिन है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल चालू होने से क्षेत्र के किसानों की दशा एवं दिशा दोनों सुधरेंगी साथ ही युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मील में गन्ना पिराई के साथ बिजली उत्पादन एवं अन्य प्रोजेक्ट भी लगेंगे। इससे मिल निरंतर फायदे में काम करती रहेगी। मिल तीन हजार टीसीडी की क्षमता से कार्य करेगी। बाद में इसकी क्षमता का पांच हजार टीसीडी तक विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में अनेक विकास कार्य करा रही हैं। अब गरीब के घर तक रोशनी का प्रबंध है। हर गांव में गरीब के घर तक सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय किसानों द्वारा गन्ने की उत्तम क्वालिटी उपलब्ध कराई जाएगी।
गन्ना राज मंत्री संजय गंगवार ने कहा कि मिल संचालन से ब्रजभूमि के साथ प्रदेश की 124 करोड़ जनता लाभांवित होगी। सरकार ने किसानों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए अपना काम किया है। प्रदेश सरकार द्वारा यहां चौथी नवीन चीनी मिल बनाई है। योगी सरकार ने किसानों को रिकॉर्ड गन्ना भुगतान किया है। किसान विरोधी ताकतें अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगी।
विधायक गोवर्धन मेघश्याम ने कहा कि यहां धान की फसल किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गई है। मिल से पूरे बृज का विकास होगा। किसान की हालत सुधरेगी। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय ने कहा कि मिल से किसानों के बड़े तबके के साथ क्षेत्र का भी विकास होगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री रवि कांत अग्रवाल, मोहिनी महाराज कोसी, ठाकुर चंदन सिंह, जिलाधिकारी पुलकित खरे, उप जिलाधिकारी छाता ध्रुव खादिया, नरदेव चौधरी आदि मौजूद रहे।