New Delhi : आरबीआई के नए डिप्टी गवर्नर जानकीरमण को छह विभागों का दायित्व

0
210

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नवनियुक्त डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जानकीरमण को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जानकीरमण निगरानी एवं वित्तीय समावेश समेत छह विभागों का प्रभार संभालेंगे। आरबीआई ने यह जानकारी दी है।

आरबीआई ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि जानकीरमण को निरीक्षण विभाग, परिसर विभाग, राजभाषा विभाग और उपभोक्ता शिक्षण एवं संरक्षण विभाग का भी दायित्व सौंपा गया है। जानकीरमण ने अपना कार्यभार संभाला लिया है। उनकी नियुक्ति तीन साल या अगले आदेश तक इसमें से जो पहले हो के लिए की गई है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक अन्य डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा मौद्रिक नीति एवं वित्तीय स्थायित्व समेत 11 विभागों की देखरेख करेंगे। वहीं, डिप्टी गवर्नर एम. राजेश्वर राव के पास पांच विभाग हैं, जबकि टी रवि शंकर को 11 विभाग सौंपे गए हैं। जानकीरमण एम. के जैन का कार्यकाल पूरा होने के बाद रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर बनाए गए हैं।