R S. Pura : करंट लगने से मां-बेटे की हुई मौत, छुट्टी काटने घर आया हुआ था बेटा

0
268

आर.एस. पुरा : आर.एस. पुरा के गांव सतराईयां खुर्द में पानी की मोटर का करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। यह घटना सोमवार सुबह सीमांत गांव सतराईयां खुर्द की है।

बताया जा रहा है कि मां-बेटा पानी की मोटर का इस्तेमाल करते समय बिजली के करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह तथा उसकी माता सकंध्या देवी पत्नी राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह पहले मृतक संकध्या देवी घर के आंगन में लगे हैंडपंप को चलाने लगी तो वो बेसुध होकर वहीं गिर पड़ी।

परिजनों ने सोचा की उसे दिल का दौरा पड़ा है तो उसे लेकर उपजिला अस्पताल पहुंच गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद महिला के परिजन उसके शव को लेकर घर पहुंच गए। घर व गांव में चीखो पुकार शुरू हो गई। इस दौरान मृतक महिला संकंध्या देवी का बेटा दीपक सिंह जोकि सेना में कार्यरत है व इन दिनों घर पर छुट्टी आया हुआ था, भी उसी हैंड पंप से हाथ धोने के लिए हैंड पंप के पास पहुंचा।

उसने भी जैसे ही हैंड पंप को हाथ लगाया तो वो भी बेसुध होकर वहीं पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों व परिजनों ने देखा कि हैंड पंप के साथ बिजली वाली पानी की मोटर भी लगाई थी जो रात को बारिश होने के कारण शार्ट सर्किट हो गई थी। जिससे दोनों को करंट लग गया। इसके बाद तुंरत परिजनों ने दीपक को भी उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित करार दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने शव का पोस्टमार्टम करवाया व शव परिजनों को सौंप दिया।

बताया जा रहा है कि मृतक दिपक सिंह पिछले 25 दिनों से घर पर छुट्टी पर आया था। सोमवार सुबह मां के साथ ही उसकी भी बिजली के करंट से मौत हो गई। उसके पीछे उसकी पत्नी सहित आठ साल की एक बेटी व अभी 18 दिन का एक बेटा रह गया है। दोनों की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। गांव की सरपंच बीना देवी ने बताया कि अचानक हुई इन दोनों की मौत ने पूरे गांव सहित क्षेत्र में शोक की लहर है।