जयपुर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी धोखाधडी प्रकरण में चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया कि एसओजी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा किए गए गबन के प्रकरण में लालकोठी जयपुर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल कुमार जैन को गिरफ्तार किया गया है। नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा गुजरात एवं राजस्थान प्रदेशों में सोसायटी की 228 शाखाएं खोलकर करीब दो लाख निवेशकों द्वारा निवेशित लगभग 391 करोड़ रुपये की जमा पूंजी का गबन किया गया। इस सम्बन्ध में एसओजी में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए संचालक गिरधर सिंह सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया था।
जांच में पाया गया कि सोसायटी के संचालकों ने आपराधिक षड़यंत्र कर नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में जमा निवेशकों के करोड़ों रुपयों को अन्य कम्पनियों में डायवर्ट कर गबन किया गया। इसमें आरोपित अनिल कुमार जैन स्टर्लिंग बैंक में डायरेक्टर के पद पर एवं नवजीवन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की सहयोगी कंपनियों फ्यूचर रियल मार्ट नवजीवन टेक्नोलॉजी एवं नव एपेरेल में स्टेचुरी ऑडिटर के पद पर रहा है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल जारी है।