भोपाल:(Bhopal) राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में शनिवार देर रात दुकानों में आग लग गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार करोंद में बंधन शादी हॉल पुलिया के पास पंचवटी में स्थित दुकान में शनिवार देर रात करीब एक बजे आग लग गई। सुपर इलेक्ट्रिकल्स दुकान में लगी आग इतनी भीषण थी कि उसने आसपास की दो दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकानों से आग की लपटें निकलती देख लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल सका है। आगजनी से लाखों के नुकसान की आशंका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।