spot_img
HomeINTERNATIONALKathmandu: नेपाल के नेशनल असेंबली स्पीकर तिमिलसीना चीन के दौरे पर

Kathmandu: नेपाल के नेशनल असेंबली स्पीकर तिमिलसीना चीन के दौरे पर

काठमांडू:(Kathmandu) नेपाल के नेशनल असेंबली स्पीकर गणेश प्रसाद तिमिल्सिना के नेतृत्व में नौ सदस्यीय दल आज सुबह चीन की राजधानी बीजिंग पहुंच गया है। यह सभी लोग तिब्बत के ल्हासा में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेगा।

इस दल में सांसद जीवन पेरियार, धबल शमशेर राणा, प्रदीप यादव, उदय बहादुर बोहरा, दीपा गुरुंग और हरिराम चौधरी के अलावा दो गैर सांसद भी हैं।

नेपाली संसद सचिवालय के अनुसार, तिमिल्सिना चीन प्रवास के दौरान नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लिजी, चीनी पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष वांग हुनिंग और अन्य से मुलाकात करेंगे। इन सभी की नेपाल वापसी 21 जून को होगी। उल्लेखनीय है कि नेपाल के कम्युनिस्ट नेताओं के चीन दौरे बढ़ गए हैं। नेपाल की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष तिमिलसीना भी सीपीएन (यूएमएल) से हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर