spot_img
Homecrime newsHisar : दिल्ली पुलिस के एसआई सहित चार ने मांगी 10 लाख...

Hisar : दिल्ली पुलिस के एसआई सहित चार ने मांगी 10 लाख फिरौती, धरे गए

आदमपुर निवासी राकेश का अपहरण करके बैठा लिया था होटल में

हिसार : शहर की अनाज मंडी पुलिस चौकी ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर अपहरण करके 10 लाख रुपये फिरौती मांगने का आरोप है। शनिवार को पकड़े गए आरोपितों में पनिहारी निवासी सब इंस्पेक्टर गोविंद, बगला निवासी प्रदीप, फरीदाबाद के सेक्टर-25 निवासी भूपेंद्र और दिल्ली के रहने वाले कवित शामिल है।

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल पर छापा मारकर इन लोगों द्वारा अपहृत किए गए व्यक्ति को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई इनोवा और क्रेटा कारें भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। अनाज मंडी चौकी के प्रभारी एएसआई सुरेंद्र ने बताया कि पनिहारी गांव का रहने वाला गोविंद दिल्ली पुलिस के बीएचडी नगर में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। उसके पास आदमपुर के रहने वाले राकेश के खिलाफ धोखे से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की शिकायत आई थी। गोविंद की बगला निवासी प्रदीप से जान पहचान है। भूपेंद्र और कवित दोनों प्रदीप के दोस्त हैं। चारों ने योजना बनाकर आठ जून को फोन करके आदमपुर निवासी राकेश को हिसार के सर्वेश अस्पताल के पास बुलाया। राकेश के साथ उसका साथी संदीप भी वहां पहुंच गया। उसी दौरान इनोवा और क्रेटा गाड़ी में सवार चार लोगों ने राकेश का अपहरण कर लिया और एक होटल में ले गए। बाद में संदीप ने घर वालों को घटना की सूचना दी।

कुछ देर बाद राकेश की पत्नी के पास दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों का फोन आया और 10 लाख रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद संदीप, राकेश के घर आदमपुर गया और डेढ़ लाख रुपए लेकर निजी होटल में पहुंचा, जहां पर राकेश को चार व्यक्तियों ने अपने बीच में बैठा रखा था।संदीप ने राकेश को डेढ़ लाख रुपए दिए और उन चारों ने संदीप को कमरे से बाहर भेज दिया। कुछ देर बाद राकेश कमरे से बाहर आया और साढ़े आठ लाख रुपए लाने पर उसे छोड़ने की बात कही। बाद में संदीप ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के बाद पुलिस ने होटल में छापा मारकर चारों को गिरफ्तार करके उनकी गाड़ियां भी कब्जे में ले ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर