पलवल : जिले में 13 साल की बच्ची से शनिवार को छेड़छाड़ करने और विरोध करने उसकी मौसी के कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। पत्नी को बचाने के लिए जब पति आया तो उसके साथ भी मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी गई। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार चांदहट थाना के इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उसकी बड़ी बहन एक घर में शादीशुदा हैं। बड़ी बहन की 13 वर्षीय बेटी को देख गांव का ही सुंदर नामक ऑटो चालक अश्लील इशारे करता है। वह अपने ऑटो को उनके घर के सामने खड़ा कर देता है और अश्लील हरकतें करता है। मना करने पर गाली-गलौज करता है।
महिला के अनुसार, आरोपी ने शराब के नशे में उनकी दीवार में टक्कर मार दी। विरोध करने पर गालियां देने लगा। इसके बाद आरोपी अपने घर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद हाथ में डंडा लेकर उनके घर में घुस आया और उसकी बहन की नाबालिग बेटी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर बच्ची के साथ मारपीट की। शोर सुनकर पीड़िता बाहर आई तो आरोपी ने उसके भी कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ की।
पुलिस जांच अधिकारी सुशीला ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।