उदयपुर: (Udaipur) पर्यावरण दिवस पर सोमवार को जगह-जगह विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में रविवार को भी झील संरक्षण समिति के तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया जिसमें झील की स्वच्छता में जुटे रहने वालों श्रमिकों का सम्मान किया गया।
पेयजल की झीलों की सफाई में प्रतिदिन जुटने वाले इन श्रमिक साथियों के सम्मानार्थ अंबापोल सीवेज पम्प परिसर में आयोजित समारोह में डॉ अनिल मेहता ने उन्हें ईश्वरतुल्य बताया तथा नतमस्तक हो आभार व्यक्त किया गया।
झील विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य तेजशंकर पालीवाल ने कहा कि अपने जीवन को जोखिम में डाल झीलों की सफाई करने वाले साथी अभिनंदन के पात्र हैं। गांधी मानव कल्याण समिति के निदेशक नंद किशोर शर्मा ने कहा कि श्रमिक साथी जल स्रोत साफ कर उदयपुर के नागरिकों को बीमारियों से बचा रहे हैं। झील प्रेमी द्रुपद सिंह ने महिला श्रमिकों को मातृवत बताया। श्रमिक राकेश कुमार, देव कुमार, नारायण, वेणी राम, बाबूलाल, धापू बाई, मंगली कुमारी, पुष्पा, इंदिरा, प्रकाश, मांगीलाल, हुरमा, पुष्कर, गिरधारी, लक्ष्मण, पप्पू लाल ने कहा कि वे पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं। श्रमिकों ने लोगों से आग्रह किया कि झीलों मे मांस, प्लास्टिक व कांच बोतल, पॉलीथीन सहित किसी भी प्रकार का कचरा नहीं डालें।