spot_img
HomelatestThane: चार वाहन आपस में टकराए, दो की मौत

Thane: चार वाहन आपस में टकराए, दो की मौत

मुंबई:(Thane) ठाणे जिले में मुंबई-नासिक राजमार्ग के नया कसारा घाट पर सोमवार तड़के चार वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है। उसे इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार आज तड़के नासिक से मुर्गियां लेकर मुंबई जा रहे दो टेंपो, एक पिकअप और एक अन्य वाहन नया कसारा घाट पर आपस में टकरा गए। घटना में इश्तकार इजहार खान (उम्र 25) और मुस्तफा खान (उम्र 35) की मौत हो गई, जबकि वजीर खान घायल हो गए। स्थानीय नागरिकों ने घायल वजीर खान को तत्काल इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घटना की जांच जारी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर