बिजनौर:(Bijnor) हल्दौर थाना क्षेत्र (Haldaur police station area) में रविवार की आधी रात को बिलाई शुगर मिल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर में आरक्षी मुकेश की मौत हो गई। वह मोटर साइकिल से रात्रि ड्यूटी पर जा रहे थे।
मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला मुकेश पुलिस विभाग में आरक्षी था। इन दिनों उसकी तैनाती बिजनौर जिले के हल्दौर थाना में थी। कस्बा झालू में किराये के मकान लेकर रहते थे। रात्रि में वह खाना खाने के बाद ड्यूटी के लिए मोटर साइकिल से बिलाई शुगर मिल पर जा रहे थे। अज्ञात वाहन से मुकेश की मोटर साइकिल टकरा गई। हादसे में आरक्षी की जान चली गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी आरक्षी के परिवार को दी गई। वह दो भाई थे। परिजनों ने उसकी शादी तय की थी और जल्द ही वह विवाह बंधन में बंधने वाला था। बेटे की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्घटना स्थल पर पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना कर अज्ञात वाहन की तलाश करने के आदेश पुलिस को दिए हैं।