spot_img

Varanasi: गंगा को प्लास्टिक से बचाने की चलाई मुहिम, तलहटी में स्वच्छता अभियान

वाराणसी:(Varanasi) नमामि गंगे और 137 सीईटीएफ बीएन (Territorial Army) 39 जीआर गंगा टाॅस्क फोर्स ने शनिवार को संयुक्त रूप से दशाश्वमेध से राजेंद्र प्रसाद घाट तक गंगा की तलहटी में स्वच्छता अभियान चलाया।

कार्यकर्ताओं ने गंगा की तलहटी से सिंगल यूज़ पॉलिथीन में भरी हुई पूजन सामग्रियों को बड़ी तादाद में बाहर निकाला। गंगा को प्रदूषित कर रही सामग्रियों को निकालकर कूड़ेदान तक पहुंचाया गया। इस मुहिम में नागरिक भी शामिल हुए। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को गंगा किनारे पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई।

प्लास्टिक के खतरे को बताकर जलीय जीव जंतुओं की सुरक्षा का आवाह्न किया गया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘प्लास्टिक से समाधान’ निर्धारित की गई है। प्लास्टिक से बने पदार्थों ने हमारे पर्यावरण और माता की तरह हितकारिणी नदियों को बहुत नुकसान पहुंचाया है।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एक ऐसी बुराई है, जिसका उत्पादन और उपयोग मानव जाति द्वारा किया जाता है। भले ही यह पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है। प्लास्टिक के उत्पादन और वितरण पर नियंत्रण रखना प्रथम प्रयास होना चाहिए। गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार फूल चंद खेदार ने कहा कि प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम में जनमानस को जुड़ना होगा।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles