spot_img

New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता शर्मा ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। ट्रेन हादसे में अब तक 233 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है जबकि करीब 900 यात्री घायल हुए हैं।

सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे और कटक के अस्पतालों में घायल लोगों से मिलेंगे।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब रेस्टोरेशन का काम शुरू हो रहा है। इस रूट पर टक्कर रोधी अत्याधुनिक कवच तकनीक उपलब्ध नहीं थी।

Explore our articles