रायपुर:(Raipur) शुक्रवार रात डी. डी. नगर से अपहृत युवक सिद्धार्थ को कवर्धा जिले से बरामद कर लिया गया है।सिद्धार्थ ने पुलिस को बताया है कि अपहरणकर्ता रात 8 बजे आए थे। वे ग्रे-कलर की इनोवा गाड़ी में थे।
उनकी संख्या 5 थी। अपहरणकर्ताओं ने बताया कि वो हरियाणा से आए हैं। मेरे साथ मारपीट की है। फिर वो तेलीबांधा तरफ से लेकर आगे निकल गए थे। पुलिस की चेकिंग को देखकर गाड़ी पीछे कर कमल विहार तरफ से आगे निकले थे।आरोपितों की तलाश की जा रही है। कार सवार 5 युवकों ने सिद्धार्थ को किडनैप किया था।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल नेकहा है कि इस पूरे मामले में पुलिस आज (शनिवार) को खुलासा करेगी।


