spot_img

Lucknow: भूपेन्द्र चौधरी ने कामेश्वर सिंह के पिता के निधन पर जताया शोक

लखनऊ: (Lucknow) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी(Bhupendra Singh Chaudhary) ने किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह के पिता महेन्द्र सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया है। श्री सिंह का शनिवार को देवरिया जिले के मोहरा गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

पिछले दिनों संबंधी हृदय संबंधी कुछ दिक्कतों के चलते उन्हें गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें पर पेसमेकर लगाया गया था। कुछ दिनों बाद हालत सुधरने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसके बाद से वह अपने घर पर ही थे।

भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि कामेश्वर सिंह के पिता का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों यह असहनीय पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles