spot_img

Mumbai : शुरू हुई ”खतरों के खिलाड़ी” की शूटिंग

मुंबई : टीवी शो ”खतरों के खिलाड़ी” लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक के रूप में जाना जाता है। जल्द ही इस शो का 13वां सीजन दर्शकों के सामने आएगा। इस एपिसोड की शूटिंग अभी शुरू ही हुई है। इसकी की शूटिंग भी साउथ अफ्रीका में शुरू हो चुकी है। हाल ही में इसका एक वीडियो अभिनेता शिव ठाकरे ने शेयर किया है।

शिव ठाकरे सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहते हैं। शिव ठाकरे इन दिनों ”खतरों के खिलाड़ी” के लिए साउथ अफ्रीका में हैं। शिव ठाकरे पिछले कुछ दिनों से ”खतरों के खिलाड़ी” कार्यक्रम के दौरान कुछ वीडियो पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ एक रील वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में ”खतरों के खिलाड़ी” कार्यक्रम के कंटेस्टेंट एक जगह खड़े नजर आ रहे हैं। उस वक्त रोहित शेट्टी टहलते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी को देखते ही शिवा उनसे हाथ मिला लेते हैं। उसके बाद ये सभी कंटेस्टेंट्स तरह-तरह के पोज में तस्वीरें खिंचवाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जब रोहित शेट्टी ऐसा करते हैं तो यह चलन और बढ़ जाता है।”

वहीं इस साल ”खतरों के खिलाड़ी” कार्यक्रम में शिव ठाकरे, डेजी शाह, ऐश्वर्या शर्मा, शीजान खान, रोहित रॉय, अंजलि आनंद, अर्चना गौतम, अंजुम फकीह, रूही चतुर्वेदी, अरिजीत तनेजा, नायरा बनर्जी नजर आएंगी। साथ ही बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में अतिथि कलाकार के तौर पर अब्दु रोजिक भी शिरकत करेंगे।

Sydney : सिडनी टेस्ट में बढ़ी इंग्लैंड की चिंता, बेन स्टोक्स ग्रोइन चोट के कारण मैदान से बाहर

सिडनी : (Sydney) इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (England captain Ben Stokes) को एशेज सीरीज (Ashes series) के पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान...

Explore our articles