spot_img

Lucknow: लखनऊ पहुंचे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया

बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे नीरज दौनेरिया

लखनऊ:(Lucknow) बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। चारबाग रेलवे स्टेशन से वह सीधे विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय कार्यालय श्रीराम भवन पहुंचे। यहां से वह गोण्डा जायेंगे।

बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया गोण्डा में आयोजित बजरंग दल अवध प्रान्त के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करेंगे। सात दिवसीय वर्ग सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज, बड़गांव में आज से शुरू हो रहा है।

बजरंग दल के प्रान्त संयोजक महेश तिवारी ने बताया कि भारत की युवा शक्ति ही देश का चतुर्दिक विकास कर सकती है। देश का इतिहास युवाओं के शौर्य व पराक्रम पर ही निर्भर करता है। इसलिए भारत का युवा शारीरिक, मानसिक तथा आध्यात्मिक दृष्टि से बलवान बनें, इसलिए बजरंग दल प्रत्येक वर्ष शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करता है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles