spot_img

Sonbhadra : भोजपुरी फिल्म निर्देशक सुभाष चंद्र तिवारी का शव होटल के कमरे में मिला

सोनभद्र: (Sonbhadra) भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक और निर्माता सुभाष चंद्र तिवारी (60) का शव बुधवार को नगर के तिरुपति बसेरा होटल के एक कमरे में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे की तलाशी लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फिल्म निर्देशक सुभाष तिवारी मूलरूप से वाराणसी के शंकर विहार कालोनी भिखारीपुर के निवासी थे। वह फिल्म ‘दो दिल बंधे एक डोरी से’ की शूटिंग के लिए अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ यहां होटल में 11 मई से ठहरे हुए थे।

मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म होने को थी। शूटिंग के दौरान सीने में दर्द उठा तो उन्होंने खुद को साईं अस्पताल में दिखाया और फिर शूटिंग पर चले गए। काम खत्म करने के बाद होटल लौटे। रात में ही सभी का बकाया पैसा देने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। बुधवार की सुबह करीब दस बजे तक उनके कमरे का दरवाजा न खुलने पर साथियों ने होटल कर्मचारियों को यह जानकारी दी।

कर्मचारियों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर मामले की जानकारी राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले दरवाजे के सिटकनी के पास के हिस्से को काटा और फिर दरवाजा खोला तो देखा कि सुभाष चंद्र तिवारी का शव बेड पर पड़ा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कमरे की तलाशी ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles