Gandhinagar / Ahmedabad : गुजरात सरकार के कर्मचारियों व पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत वृद्धि करने का निर्णय

0
185

सातवें वेतन आयोग का लाभ पाने वाले 9.38 लाख कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों को मिलेगा यह लाभ

एक जुलाई, 2022 एवं एक जनवरी, 2023 से देय महंगाई भत्ते की किश्तों के एरियर का भुगतान तीन किश्तों में किया जाएगा

पहली किश्त जून-2023 के वेतन के साथ, दूसरी किश्त अगस्त-2023 के वेतन के साथ तथा तीसरी किश्त अक्टूबर-2023 के वेतन के साथ दी जाएगी

गांधीनगर/अहमदाबाद : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में केंद्र सरकार के मापदंडों के अनुसार 8 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि दिनांक 01-07-2023 से लागू हो इस प्रकार की गयी है तथा अन्य 4 प्रतिशत की वृद्धि दिनांक 01-01-2023 से लागू हो इस प्रकार की गयी है। यह भी निर्धारित किया गया है की यह अतिरिक्त वृद्धि केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी, जिन्हें 7वें वेतन आयोग का लाभ दिया गया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के अनुसार राज्य सरकार, पंचायत सेवा तथा राज्य सरकार के अन्य कर्मचारियों व पेंशन भोगियों को मिलाकर लगभग 9.38 लाख लोगों को महंगाई भत्ते की इस वृद्धि का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री पटेल ने दिनांक 01-07-2022 तथा दिनांक 01-01-2023 के अनुसार महंगाई भत्ते में इस 8 प्रतिशत की वृद्धि से जो एरियर दिया जाना है उसे तीन किश्तों में देने का निर्णय किया है।

इसके अनुसार एरियर की पहली किश्त जून-2023 के वेतन के साथ, दूसरी किश्त अगस्त-2023 के वेतन के साथ तथा तीसरी किश्त अक्टूबर-2023 के वेतन के साथ दी जायेगी। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि से राज्य सरकार को वार्षिक रूप से लगभग 4,516 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा।