रायपुर:(Raipur) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तीन युवकों को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर पटेवा थाना क्षेत्र के केजीएन ढाबा ग्राम छिंदौली के पास मृतक नामदास सोनवानी और एवन सोनवानी अपने एक साथी गब्बर मारकण्डे के साथ टहल रहे थे। तभी महासमुंद से पिथौरा जा रहे अज्ञात ट्रक ने तीनों को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतक नामदास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं गंभीर रूप से घायल एवन सोनवानी और गब्बर मारकण्डे का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी है।