spot_img
HomeentertainmentEntertainment: फिल्म 'डार्लिंग' का ट्रेलर रिलीज

Entertainment: फिल्म ‘डार्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज

डार्लिंग, जब इश्क करती है, तो कमाल और बेमिसाल करती है: अक्षरा

मशहूर निर्माता प्रदीप के शर्मा और निर्देशक रजनीश मिश्रा की फिल्म ‘डार्लिंग’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस मौके पर फिल्म में डेब्यू करने वाले बॉलीवुड अभिनेता राहुल शर्मा, भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह, रोहित सिंह मटरू, प्रदीप के शर्मा, रजनीश मिश्रा और प्रस्तुतकर्ता रत्नाकर कुमार मौजूद रहे। बाबा मोशन पिक्चर प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बनी और रत्नाकर कुमार की प्रस्तुति फिल्म ‘डार्लिंग’ का ट्रेलर वर्ल्ड वाइड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में फिल्म के लीड अभिनेता राहुल शर्मा ने फिल्म को नायाब बताया और कहा कि फिल्म ‘डार्लिंग’ में मेरा किरदार आज के नौजवान की है, जो दीवानगी की हदें क्रॉस कर देता है। यह फिल्म सभी का खासकर युवाओं को बेहद पसंद आने वाली है, इसलिए इसे जरूर सिनेमाघरों में जाकर देखें। फिल्म बेहद अच्छी है।

इस मौके पर फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि ‘डार्लिंग’ जब इश्क करती है, तो कमाल और बेमिसाल करती है। उन्होंने कहा कि बहुत सी फिल्में बनती हैं, भोजपुरी इंडस्ट्री में, लेकिन अधिकांश में यूथ को टारगेट नहीं कर पाते हैं। मैं अपने जीवन में खड़ा करने में यूथ का योगदान है। मैं जो भी हूं यूथ की वजह से हूं। यह कॉलेज – स्कूल से आपकी हमारी कहानी है, जिसको हम रिलेट कर सकते हैं। अमेजिंग फिल्म है। एक लड़की जो अपना मुकाम पाना चाहती है, उस लड़की का किरदार निभाने का मौका मिला। दिल की बुरी नहीं हूं। मेरी केमेस्ट्री अच्छी रही।

अक्षरा ने फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा को इंडस्ट्री का बेहतरीन निर्देशक बताया और कहा कि उनके साथ मैं बहुत दिनों से फिल्म करना चाह रही थी। मैं इंतजार में थी कि उनके साथ काम करने का मौका मिले, जो इस फिल्म में मिला। उनकी मेकिंग शानदार होती है। चाहे रोमांस हो, यह कुछ भी। वे कंप्लीट सिनेमा बनाते हैं। इनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। इनसे बहुत सारे प्रोमिशेस लिए 2- 3 फिल्में उनके साथ चाहिए। वहीं, अक्षरा ने फिल्म में अपने को -एक्टर राहुल शर्मा को लेकर कहा कि ये मुजफ्फरपुर के हैं। सबका बाप अंगूठा छाप के बाद फिल्म के निर्माता प्रदीप के शर्मा के साथ फिल्म ‘डार्लिंग’ में ब्रेक मिला मिला। इसके लिए बहुत शुक्रिया। रत्नाकर कुमार फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। वे सिनेमा को लेकर यूथ को लेकर अलग अप्रोच रखते हैं। इनसे जुड़ी हूँ , यह मेरे लिए खुशी की बात है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर