spot_img
HomelatestMoradabad : मुरादाबाद में 5.6 लाख बच्चों को 28 मई से पिलाई...

Moradabad : मुरादाबाद में 5.6 लाख बच्चों को 28 मई से पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

02 जून तक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए चलेगा विशेष अभियान

मुरादाबाद : मुरादाबाद जिले में 28 मई से पल्स पोलियो अभियान शुरू होने जा रहा है। इसमें शून्य से पांच साल तक के 5.6 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। विभाग की ओर से अभियान को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में 5,60,348 बच्चों को पोलियों की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए 1981 बूथों पर दवा पिलाई जाएगी। 29 मई से बच्चों को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। विभाग की ओर से बनीं 276 ट्रांजिट टीमें अभियान में छूटे बच्चों को पांच जून को घर पर पहुंचकर दवा पिलाएगी। जनपद में एक भी बच्चा दवा से न छूटे, इसके लिए सार्वजनिक स्थलों पर भी टीम पहुंचकर लक्षित बच्चों को दवा पिलाएगी।

जनपद में चिह्नित हाई रिस्क एरिया, ईंट भट्टो, निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट पर पोलियो टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पोलियो बूथ पर अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को दवा पिलाई जानी चाहिए। हाउस टू हाउस टीम, मोबाइल टीम, चौक चौराहों के लिए टीम का गठन किया जाएगा। शहरी मलिन बस्ती, अल्पसेवित समुदाय, ईंट भट्टा, घुमंतू बंजारा इत्यादि को विशेष रूप से अभियान का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के पूर्व सभी आशा कर्मी, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपने अपने संबंधित वार्डों में सर्वे कर शून्य से पांच साल तक के बच्चों की लाइन लिस्टिंग कर लेंगी। अभियान के दौरान प्रतिदिन शाम को समीक्षा की जाएगी। साथ ही डब्ल्यूएचओ के द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर