शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बुझाई आग
कानपुर: (Kanpur) तेज धूप और 40 के पार तापमान पहुंचने पर आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। इसी कड़ी में रविवार को बर्रा थाना क्षेत्र स्थित एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) के ऑफिस में अवकाश के दिन भीषण आग लग गई। आग लगने से ऑफिस में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गये। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल विभाग का कहना है कि संभवत: शार्ट सर्किट से आग लगी होगी।
कानपुर के दक्षिण में पटेल चौक के पास मातृछाया कॉम्पलेक्स स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम का ऑफिस है। ऑफिस में अचानक धुएं का गुबार निकलने लगा तो लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम आने से पहले धुआं का गुबार तेज लपटों में तब्दील हो गया। कॉम्पलेक्स में मौजूद हॉस्पिटल समेत अन्य दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो गाड़ियों के बदौलत कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑफिस में रखे सारे दस्तावेज जलकर खाक हो गये।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी होगी और एलआईसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर कारणों की जांच कर रहे हैं।