विजिलेंस बनकर मांगी थी रंगदारी
हल्द्वानी: (Haldwani) हल्द्वानी में सिंचाई विभाग के अवर अभियंता से रंगदारी मांगने के मामले में हल्द्वानी पुलिस ने कथित तीन पत्रकारों को गिरफ्तार किया है जबकि उनकी एक महिला साथी फरार चल रही है। गिरफ्तार किए गए तीनों पत्रकारों को जेल भेज दिया गया है। सिंचाई अधिकारी से इन लोगों ने एक लाख की रंगदारी मांगी थी। अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने का पुलिस ने इन फर्जी पत्रकारों की तलाश शुरू की।
आज एसपी सिटी जगदीश चंद्र मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिवस सिंचाई विभाग के प्रधान कार्यालय में मुख्य अभियंता पद पर तैनात उमेश चंद्र कोठारी ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि गुरुवार को एक महिला सहित चार लोग उनके कार्यालय पहुंचे। सभी ने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताया और विजिलेंस का आईकार्ड दिखाया। इसमें से वे एक आरोपित के साथ बाइक से एटीएम पहुंचे और 70 हजार रुपये निकाले। एक दोस्त से बाकी की रकम 20 हजार रुपये उधार मांगे और 10 हजार रुपये मिलाकर आरोपितों को एक लाख रुपये की रकम दी। इसके बाद वे सभी फरार हो गए।
सिंचाई अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी ने मामला दर्ज करने बाद रंगदारी मांगने वालों की तलाश शुरू की, जिसमें से उन्हें दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम भूपेंद्र सिंह निवासी बाजपुर, सुंदर सिंह निवासी गुलरभोज, सौरभ गाबा निवासी रुद्रपुर बताया। जबकि फरार महिला का नाम साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा शामिल है।तीनों आरोपितों के पास से 90 हजार बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि इससे पहले सौरभ गाबा वर्ष 2019 में चिकित्सक के स्टिंग में एक लाख की रंगदारी मांगने में जेल जा चुका है। इससे पहले इन तीनों को टनकपुर में रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।