spot_img

New Delhi : दो हजार रुपये का नोट होगा बंद, 30 सितंबर तक चलन में रहेगा

नई दिल्ली: (New Delhi) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 हजार रुपये का नोट बंद करने का फैसला किया है। यह 30 सितंबर तक चलन में रहेगा। बैंकों से कहा गया है कि वे अब 2 हजार का नोट जारी न करें। वहीं लोग बैंकों में जाकर दो हजार का नोट एक्सचेंज करा सकते हैं। 23 मई से 20 हजार तक की सीमा में 2 हजार के नोट अन्य नोटों में एक्सचेंज कराए जा सकते हैं। वहीं बैंकों में जमा कराने की सीमा नहीं होगी।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles