New Delhi : आतंकी अर्शदीप के दो सहयोगियों को एनआईए ने किया गिरफ्तार

0
110

नई दिल्ली: (New Delhi) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा में रह रहे ‘घोषित आतंकी’ अर्शदीप सिंह डल्ला के लिए हिंसा, तस्करी और जबरन उगाही में शामिल दो लोगों को गिफ्तार कर लिया।

इनकी पहचान अमृतपाल और अमृतक सिंह के रूप में हुई है और दोनों मलीना (फिलीपींस) में रह रहे थे। वे दोनों देश में प्रतिबंधित सगंठनों की हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। इनके खिलाफ दिल्ली की एनआईए अदालत गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है। इनके खिलाफ पंजाब में कई मामले दर्ज हैं।
दोनों भारत में आतंकी संगठन ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ (केटीएफ) के लिए फंड जुटाने के इरादे से आये थे। वे वांछित अपराधी मनप्रीत सिंह के साथ मिलकर पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी और देश में जबरन धन उगाही में शामिल थे।
एनआईए ने पिछले साल 20 अगस्त को इनके खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।