spot_img

Bhopal: शिवराज कैबिनेट की विशेष बैठक आज, युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेगी सरकार

भोपाल:(Bhopal) मध्य प्रदेश में चुनावी साल को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) हर वर्ग को साधने की कोशिश में जुटे हुए है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को विशेष कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक दोपहर 11:30 बजे मंत्रालय में होगी। बैठक में युवाओं से जुड़ी कई योजनाओं पर निर्णय लिया जा सकता है।

शिवराज सरकार विशेष कैबिनेट में युवाओं के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना के प्रस्ताव पर चर्चा कर मंजूरी मिल सकती है। इसमें युवाओं के लिए बनाई जा रही योजनाओं पर भी विचार कर निर्णय लिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग इसका प्रस्ताव कैबिनेट में प्रस्तुत करेगा। इस योजना के जरिए भाजपा सरकार विधानसभा चुनाव में युवाओं को साधने का प्रयास में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक में कई निर्णय लिये गए हैं।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

Explore our articles