Lucknow: विधान सभा अध्यक्ष ने स्वार और छानबे के नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई शपथ

0
277

लखनऊ: (Lucknow) उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को विधान भवन स्थित अपने कक्ष में रामपुर की स्वार विधान सभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक शफीक अहमद अंसारी और मीरजापुर के छानबे से नवनिर्वाचित विधायक रिंकी कौल को विधान सभा सदस्यता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप्र के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अपना दल (एस) के नेता व योगी सरकार में मंत्री आशीष पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों ही सीटों पर 10 मई को मतदान हुआ है। 13 मई को परिणाम आया है। इस चुनाव में भाजपा गठबंधन के अपना दल (एस) के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी को जीत मिली है। समाजवादी पार्टी (सपा) के गढ़ में मिली इस जीत को अहम माना जा रहा है।