spot_img

Lucknow: युवाओं को नई दिशा देने का काम करेगा रोजगार मेला : स्मृति ईरानी

लखनऊ:(Lucknow) केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Minister Smriti Irani) ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित रोजगार मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बोलते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को एक नई दिशा देने का काम करेगा। इस मेले से कई लोगों को राष्ट्रसेवा का मौका मिलने वाला है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रोजगार मेला प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोजगार मेला रोजगार सृजन तथा युवाओं के सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार ने 2023 तक 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उतर प्रदेश में आज लखनऊ,वाराणसी, आगरा, मुरादाबाद और गोरखपुर में नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। यहां पर 330 की जो सूची हमें दी गई है, उसमें से 38 अभ्यर्थी रायबरेली एम्स में अपनी सेवाएं देंगे।

उन्होंने कहा कि लोगों को अपने जनपद में स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। रायबरेली व अमेठी के लोगों की वर्षों से यह मांग थी उनके यहां उत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। कई वर्षों बाद लोगों की मांग पूरी हुई है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करना चाहती हूं।

New Delhi : एयर इंडिया का पहला लाइन फिट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचेगा

नई दिल्‍ली : (New Delhi) टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Tata Group-led Air India) को लंबा इंतजार करने के बाद ‘लाइन फिट’...

Explore our articles