Giridih: गिरिडीह के प्रवासी मजदूर की केरल में नदी में डूबने से मौत

0
190

गिरिडीह :(Giridih) बगोदर के दोंदलो गांव के प्रवासी मजदूर भरत महतो (55) के एक नदी (river) में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी भरत महतो के परिवार को सोमवार देर शाम मिली।

इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधियों ने भरत महतो की मौत के बारे में अधिक जानकारी होने से इंकार करते हुए कहा कि मृतक केरल के एक नदी में नहाने गया हुआ था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। भरत महतो केरल में एक प्राईवेट कंपनी में बतौर सिक्यूरिटी गार्ड कार्यरत था और पिछले कुछ महीनों से केरल में काम कर रहा था। दु:खद सूचना फोन से मिलने के बाद घर में मातम पसर गया। विगत कुछ महीनों पूर्वं ही भरत महतो कमाने केरल गया था।