spot_img
HomeGorakhpurGorakhpur : निपुण भारत मिशन नौनिहालों को मिला निपुण होने का ज्ञान

Gorakhpur : निपुण भारत मिशन नौनिहालों को मिला निपुण होने का ज्ञान

कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांट में ‘निपुण मेला’ का हुआ आयोजन

ब्लॉक पाली में है कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांट

गोरखपुर : सोमवार को पाली ब्लॉक के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मांट में ”निपुण मेला” आयोजित हुआ। गोरखपुर के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संजय कुमार मीणा ने वीडियो से अपना संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ रहा बच्चा यहां से शिक्षा ग्रहण करता है। बहुत कुछ सीखता है और घर को वापस जाता है। इसके बाद की जिम्मेदारियों को बताते हुए सीडीओ ने कहा कि घर पर अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह बच्चे से यह जानने की कोशिश करें कि उसे स्कूल में क्या बताया और सिखाया गया है। कौन-कौन सी गतिविधि से वह गुजरा है। गणित-भाषा आदि विषय पर उसकी पकड़ कैसी है, यह हर अभिभावक और माता-पिता को जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल से सीखी गई हर बात और ज्ञान का इस्तमाल बच्चों को रोजमर्रा के काम में करने का प्रयास करना चाहिए।

स्वास्थ्य और ज्ञान का है आपसी जुड़ाव : डॉ राजन

मुख्य अथिति व समुदायक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार के चिकित्सक डॉ राजन यादव ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा का आपस में जुड़ाव है। बच्चे यदि शरीर से अस्वस्थ्य रहेंगे तो उनका स्कूल में आना, पढाई करना और खेलकूद में भाग लेना मुश्किल होगा। कक्षा चार तक के बच्चों में पेट दर्द है तो उसके पेट में कृमि की शिकायत हो सकती है। इसका सम्बन्ध हाथ की गन्दगी से भी होता है। इसलिए बच्चों में अच्छा संस्कार आरोपित करें। यह स्कूल और परिवार की संयुक्त जिम्मेदारी है।

इस मौके पर स्कूल की प्राचार्या पूजा जायसवाल, गाली बंद अभियान संस्था से आईं नुजहत, नेत्र सहायक राकेश दुबे, ग्राम प्रधान ममता देवी, सहायक अध्यापिका सारिका सिंह, शैलेश यादव, अभिषेक कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर